MAHARAJGANJ आरटीओ विभाग में सख्ती, अब बिना गेट पास नहीं होगी एंट्री
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आरटीओ विभाग ने अब अपने परिसर में अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। विभाग में अब बिना गेट पास किसी की भी एंट्री नहीं होगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे अनावश्यक भीड़ कम होगी और विभागीय कार्यों में सुचारू रूप से सुधार आएगा।आरटीओ विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने गैरकानूनी रूप से बनी दुकानों को खाली करा दिया है और अब इस जमीन का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाएगा। इससे वहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और परिसर में अव्यवस्था भी कम होगी। इसके साथ ही, आरटीओ परिसर को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से अब हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। आरटीओ विनय कुमार ने बताया कि अब आरटीओ विभाग में सिर्फ वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिनका वहां कोई काम होगा। पहले बहुत से लोग बिना किसी कारण के परिसर में घूमते रहते थे, जिससे अव्यवस्था बनी रहती थी। अब गेट पास सिस्टम लागू होने से केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश मिलेगा, जिससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल